झूठेन्द्र मोदी का कर्ज वसूली मामले में झूठ आया सामने
कर्ज वसूली का फ्रॉड
मुकेश असीम
दिवालिया कानून के जरिये श्रीमान मोदी महान प्रथम द्वारा कर्ज न चुकाने वाले पूँजीपतियों से लाखों करोड़ रु वसूल करने के प्रचार की असली बात बाहर आ रही है। जैसे, एक मामले कोहिनूर इन्फ्रास्ट्रक्चर में ही दावा किया गया था कि 2528 करोड़ के कर्ज में से 2246 करोड़ रु अर्थात 89% वसूल हुआ है। पर अब दिवालिया बोर्ड की अपनी ही रिपोर्ट में सच सामने आ गया है कि सिर्फ 60 करोड़ रु ही जमा हुआ है बाकी 2186 करोड़ रु तो बस अगले 25 साल में धीरे-धीरे चुका देने का सच्चा वाला पक्का वाला वादा किया गया है! वैसे वादा तो कर्ज लेते हुए भी किया गया था। फिर इस बार के वादे को वसूली क्यों मान लिया गया है।
मितरों, इस बार वादा श्रीमान मोदी महान प्रथम ने दिलवाया है; वादे पे यकीन करिये और गालिब के मुताबिक बस खुशी से मर जाइए!
विस्तार से इस मामले को समझने के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.business-standard.com/article/companies/why-ibbi-s-claim-of-recovering-97-of-debt-from-12-cases-is-doubtful-118061301215_1.html
Comments
Post a Comment