कुछ बेतरतीब उद्धरण
कुछ बेतरतीब उद्धरण
धीरज प्रतीक्षा है लेकिन निष्क्रिय
प्रतीक्षा नहीं। वह काहिली है। उस समय भी जब कि चलना कठिन और धीमा हो निरन्तर चलते
जाना ही धीरज है। धीरज और समय दो सबसे अधिक शक्तिशाली योद्धा हैं
✍ तोल्सतोय
________________________
जिनकी सम्पत्ति ज्यादा होती है उनके
पास डरने को बहुत कुछ होता है
✍ रविन्द्रनाथ टैगोर
________________________
आप की जिन्दगी के सबसे शानदार लमहे
आप के सफल कहे जानेवाले दिन नहीं होते बल्कि वे दिन होते हैं जब मायूसी और
नाउम्मिदी आपके भीतर जिन्दगी से दो दो हाथ करने का हौसला पैदा करती है और भविष्य
की कामयाबियों का वायदा करती है
✍ गुस्ताव फ्लॉबेयर
________________________
जो स्वीकार्य है उससे नहीं, बल्कि जो सही है उससे शुरुआत करो✍ फ्रांज़ काफ्का
________________________
अंतर्दृष्टि-विहीन सक्रियता से अधिक
भयंकर कुछ भी नहीं होता✍ गोयठे
________________________
मानवीय यातना के प्रति उदासीन
विद्वता अनैतिक है
✍ रिचर्ड लेविन्स
✍ रिचर्ड लेविन्स
________________________
लोग कहते हैं आंदोलन, प्रदर्शन और जुलूस निकालने से क्या होता
है..इससे यह सिद्ध होता है कि हम जीवित हैं, अडिग हैं और मैदान से हटे नहीं हैं। हमें हार न मानने वाले अपने स्वाभिमान
का प्रमाण देना था। यह दिखाना है कि गोलियों और अत्याचारों से भयभीत होकर हम अपने
लक्ष्य से हटनेवाले नहीं और व्यवस्था का अंत करके रहेंगे।✍ प्रेमचंद
________________________
टापू को देख पाने के लिए यह जरूरी है
कि आप टापू छोड़ दें, स्वयं को देख पाने के लिए आपको अपने
आप से आजाद होना पड़ेगा
✍ महमूद दरवेश
✍ महमूद दरवेश
________________________
अपमान से बिना डरे, मुकुट पाने की बिना लालसा किये, प्रशंसा हो या अपमान दोनों को ही उदासीन ढंग से
ग्रहण करो, और कभी किसी मूर्ख से बहस में मत
उलझो
✍ पुश्किन
✍ पुश्किन
________________________
वास्तविक बुद्धिमानी सभी चीजों का
ज्ञान प्राप्त करना नहीं बल्कि यह जानना है कि जीवन में कौन सी चीजें जरूरी हैं,
कौन सी कम जरूरी हैं और कौन सी चीजें बिल्कुल
गैरजरूरी हैं
✍ तोल्सतोय
✍ तोल्सतोय
________________________
गलत चीजों का गलत होना सिर्फ इसलिए
स्थगित नहीं हो जाता कि अधिकांश लोग उसे साझा करते हैं
✍ तोल्सतोय
✍ तोल्सतोय
________________________
हर उस आदमी को जो सच्चे मन से यकीन
करता है कि स्वतन्त्रता, सुन्दरता
और तर्कसंगत जीवन जीने की मानवजाति की आकांक्षा बेकार का सपना नहीं, बल्कि वह असली ताकत है जो जीवन के नये नये रूपों
का सृजन कर सकती है, एक ऐसा उत्तोलन है जो पूरी दुनिया
को उठा सकता है
✍ मक्सिम गोर्की
✍ मक्सिम गोर्की
________________________
एकान्त अच्छी चीज है, पर कोई होना तो चाहिए जो तुम्हें यह बात बता सके✍ बाल्जाक
________________________
मैं खुद को वसीयत में दे देता हूँ
मिट्टी को
घास से उगने के लिए जिसे मैं प्यार
करता हूँ
अगर तुम मुझे चाहते हो तो खोजो मुझे
अपने जूतों के तल्लों के नीचे।
✍ वाल्ट व्हिटमन ('लीव्स ऑफ़ ग्रास')
________________________
तुम स्मृतियों को छुपा सकते हो,
लेकिन उस इतिहास को कैसे मिटा सकते हो जिसने
उन्हें पैदा किया है!
✍ हारुकी मुराकामी
________________________
एक दिल दूसरे दिल से सिर्फ़ सामंजस्य
के जरिये ही नहीं जुड़ा होता है। बल्कि
वे अपने ज़ख्मों के जरिये गहराई से जुड़े होते हैं। दर्द से जुड़ा दर्द, कमज़ोरी
से जुड़ी कमज़ोरी। पीड़ा की एक चीख के बिना कोई चुप्पी
नहीं, रक्तपात के बिना कोई क्षमाशीलता नहीं,
गंभीर क्षति के गलियारे से गुजरे बिना कोई
स्वीकरण नहीं। सच्चे सामंजस्य की जड़ में यही चीज़
होती है ।
✍ हारुकी मुराकामी
________________________
"क्या होता है जब लोग अपना दिल खोल
देते हैं?"
"वे बेहतर हासिल करते हैं!"
✍ हारुकी मुराकामी
Comments
Post a Comment