बेर्टोल्ट ब्रेष्ट की कविता छात्रों के प्रति Bertolt Brecht's Poem To The Students
बेर्टोल्ट ब्रेष्ट
की कविता छात्रों के प्रति Bertolt Brecht's Poem To
The Students
छात्रों के प्रति
तुम वहाँ बैठते हो
पढ़ने के लिए।
और कितना खून बहा था
कि तुम वहाँ बैठ सको।
क्या ऐसी कहानियाँ तुम्हें बोर करती हैं?
लेकिन मत भूलो कि पहले
दूसरे बैठते थे तुम्हारी जगह
जो बैठ जाते थे बाद में
जनता की छाती पर।
होश में आओ!
तुम्हारा विज्ञान व्यर्थ होगा, तुम्हारे लिए
और अध्ययन बांझ, अगर पढ़ते रहे
बिना समर्पित किए अपनी बुद्धि को
लड़ने के लिए
सारी मानवता के सारे शत्रुओं के विरुद्ध
मत भूलो,
कि आहत हुए थे तुम जैसे आदमी
कि पढ़ सको तुम यहाँ,
न कि दुसरे कोई
और अब मत मूंदों अपनी आँखें, और
मत छोड़ो पढ़ाई
बल्कि पढ़ने के लिए पढ़ो
और पढ़ने की कोशिश करो कि क्यों पढ़ना है?
To The Students
Bertolt Brecht (1898-1956, A German Revolutionary Poet, playwright and theatre director) |
So there you sit.
And how much blood was shed
That you might sit there!
Do such stories bore you?
Well, don't forget that others sat before you
who later sat on people.
Keep your head!
Your science will be valueless, you'll find
And learning will be sterile, if inviting
Unless you pledge your intellect to fighting
Against all enemies of all mankind.
Never forget that men like you got hurt
That you might sit here, not the other lot.
And now don't shut your eyes, and don't desert
But learn to learn, and try to learn for what.
Comments
Post a Comment