कविता - मुर्गी फार्म की अलमस्त मुर्गियां / जुल्मीरामसिंह यादव

कविता - मुर्गी फार्म की अलमस्त मुर्गियां

जुल्मीरामसिंह यादव



मेरे भाई तुम्हें किस शातिर जादूगरनी ने बना दिया है
अपने मुर्गी फार्म की अलमस्त मुर्गी
तुम सर घुमा घुमा कर चोंच नचा नचा कर
खुश होकर दिन रात चुंगते रहते हो दाना
कुछ नकली इतिहास का दोगला दाना चुगते हो
कुछ अधर्म का रंगीन रामदाना
जादूगरनी यह जानती है कि
अफवाहों की अफीम से तुम्हारा बढ़ता है वजन
यह बड़ा सुख देता है तुम्हे उतना ही सूकून
मुर्गीफार्म की भेंड़िया धसान भीड़ को भी
गुलजार करते रहते हो अपने कलरव से
निगोड़ी जादूगरनी ने कब तुम्हारी आंखे निकाल कर
लगा दी है उल्लू की आंख
उजाले को अंधेरा समझते हो और अंधेरे को उजाला
गढ्ढे को समतल और समतल को गढ्ढा
जितनी जोर से तुम गढ्ढे में गिरते हो
उतनी ही जोर से खिलखिलाते हो
तुम्हारे वेदनातंत्र को उखाड़ कर
जादूगरनी ने वहां उगा दिया है भांग का फूल
तुम्हे पता ही नहीं चला
कि कब तुम्हारी किडनी निकाल कर
नगर सेठों के सब्जबाग का गुलदस्ता बना दिया गया है
और तुम्हारी कलेजी निचोड़ कर
हिटलर की मूंछे रंगी जा रही है
जादूगरनी का मेकअप मैन
तुम्हारे दिमाग को नये नये ईस्टमैन कलर से
रंगता रहता है रोज रोज
जिसमें वह जादूगरनी करती है रंगीन गांजे की खेती
तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों की पीठ पर
गोदा जाता है चाबुक का निशान
तुम्हारी बेड़ियों में चढ़ाया जाता है सोने का पानी
जिसे तुम घुंघरू की तरह पहन कर इतरा इतरा कर नाचते हो
इसका सच तुम नहीं सिर्फ तुम्हारी जली राख से जन्मी
अगली पीढ़ी समझ पायेगी
इस पर भी तुम ठिल्ल ठिल्ल कर हॕस ले रहे हो
क्या इतना कम है
तुम्हारे पैरों में छुरी बांध कर नफरत के अखाड़े मे़ं
जो मुर्गे की लड़ाई करायी जाती है
इसमें दोनों तरफ से घायल कौन होता है
यह प्रश्न पूछने वाला जरूर तुम्हारा दुश्मन होगा
मेरे भाई तुम मुर्गी फार्म के दड़बे से सब कुछ देख सुन लेते हो
वहां से नहीं देख पाते हो तो अपना प्यारा खटिकखाना
वहां से नहीं सुन पाते हो तो अपने बच्चों की गर्दन पर पड़ने वाले छूरे की खटखटाहट
मेरे प्यारे भाई कैलेंडर की वह तारीख खोजो
जिस दिन तुम मुर्गी फार्म की मुर्गी से मनुष्य बन पाओगे

कविता साभार - ‘अन्वेषा’ का कविता वार्षिक विशेषांक 2024
बेहतरीन कविताएं पढ़ने वाले सभी साथियों को ये संग्रह जरूर पढ़ना चाहिए
प्राप्‍त करने के लिए जनचेतना से सम्‍पर्क करें

‘अन्वेषा’ (सम्पादक : कविता कृष्णपल्लवी) का पहला अंक अब ‘जनचेतना’ के विभिन्न केन्द्रों पर और ऑनलाइन मँगाने के लिए उपलब्ध है।
544 पृष्ठों के इस वृहत् अंक में चौदह खण्ड हैं : समकालीन फ़िलिस्तीनी कविता; समकालीन भारतीय कविता; भारतीय उपमहाद्वीप की अन्य भाषाओं की कविता; एशिया के कुछ देशों की कविता; तुर्किए, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान व अरब देशों की कविता; लातिन अमेरिका और कैरेबियन देशों की कविता; अफ़्रीकी देशों की कविता; रूसी और पूर्वी यूरोपीय देशों की कविता; पश्चिम यूरोपीय देशों की कविता; संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की समकालीन कविता; साहित्य सैद्धान्तिकी; कथा-साहित्य; व्यंग्य लेखन और पुस्तक-समीक्षा।
इनमें चौबीस समकालीन फिलिस्तीनी कवियों की कविताएँ, एक सौ सात समकालीन हिन्दी कवियों की कविताएँ, भारतीय उपमहाद्वीप की भाषाओं के सत्तावन कवियों की कविताएँ शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल, बंगलादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, इण्डोनेशिया, तुर्किए, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, अरब, लातिन अमेरिका, कैरेबियन देशों, अफ़्रीका, रूस, पूर्वी यूरोप, पश्चिमी यूरोप, अमेरिका, कनाडा के अनेक प्रमुख कवियों की कविताएँ, साहित्य की सैद्धान्तिकी पर 6 महत्वपूर्ण लेख, कथा साहित्य, व्यंग्य और पुस्तक समीक्षाएँ भी हैं।
इस अंक को आप जनचेतना की वेबसाइट (janchetnabooks.org) से या अमेज़न से प्राप्त कर सकते हैं।
80 ग्राम शेषशायी नेचुरल शेड काग़ज़ पर छपे 8.5x11 इंच आकार के 544 पृष्ठ के अंक की क़ीमत है मात्र 500 रुपये। (डाक पार्सल का ख़र्च - 100 रुपये, अमेज़न पर 126 रुपये)
अमेज़न से किताब मँगाने का लिंक : https://www.amazon.in/dp/8187425067
आप व्हॉट्सऐप (9721481546) पर हमें मैसेज करके भी इसे मँगवा सकते हैं।







Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ अग्रवाल की आठ कविताएँ

कहानी - आखिरी पत्ता / ओ हेनरी Story - The Last Leaf / O. Henry

अवतार सिंह पाश की सात कविताएं Seven Poems of Pash