संघियों के असली गुरु हिटलर और मुसोलिनी हैं

संघियों के असली गुरु हिटलर और मुसोलिनी हैं
भारतीय फासीवादी संगठन यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने आप को सबसे ज्यादा देशभक्त दिखाने की कोशिश करता है क्योंकि हमें पता है कि जो गद्दार होता है वह हमेशा ही ज्यादा शोर मचाता है ताकि उसकी गद्दारी छुपी रहे। 1947 से पहले का इनका इतिहास और उसके बाद का भी इतिहास इस चीज का गवाह है कि इन्हें देश की व्यापक जनता के हितों से कुछ लेना-देना नहीं है बल्कि शासक वर्गों के साथ मिलकर आम जनता को आपस में लड़ा कर ही इन का उल्लू सीधा होता है। कहने को तो यह अपने आप को पूरी तरह देशी बताते हैं लेकिन इनकी विचारधारा हिटलर, मुसोलिनी से आती है। इसके बारे में हम कई बार विस्तृत लेख व पुस्तकें भेज चुके हैं। आज हम एक महत्वपूर्ण कार्टून आपके बीच लेकर आए हैं। इस कार्टून को तन्मय त्यागी ने बनाया है। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायें। आज भले ही इन लोगों की तादाद समाज में ज्यादा हो लेकिन कायर और दंगाई लोग कभी भी समाज में वह स्थान नहीं पा सकते जो सच्चे क्रांतिकारी और आम जनता के हितों के रक्षक लोग पाते हैं। समय जरूर बदलेगा और इन सब फासीवादियों को उनके किए की सजा दी जाएगी। तब तक इन हाफपेंटियों का अच्छे से मजाक बनाया जाना चाहिए और इनकी देशभक्ति की पोल हर तरह से खोलनी चाहिए।

अगर आप इनका विस्तृत इतिहास पढ़ना चाहते हैं तो कुछ पुस्तकों के लिंक हम दे रहे हैं वह जरूर पढ़ें - कौन देशभक्त? कौन देशद्रोही? इतिहास के मिथ्याकरण के विरुद्ध! - http://naubhas.in/archives/757 फ़ासीवाद क्या है और इससे कैसे लड़ें? - http://www.mazdoorbigul.net/What-is-fascism-and-How-to-fight-it

Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ अग्रवाल की आठ कविताएँ

कहानी - आखिरी पत्ता / ओ हेनरी Story - The Last Leaf / O. Henry

अवतार सिंह पाश की सात कविताएं Seven Poems of Pash