कहानी - पत्थर के आंसू / बाल्ता आरतीक़ोव Story - Tears of Stone / Bolta Ortykov

कहानी - पत्थर के आंसू

बाल्ता आरतीक़ोव

For English version please scroll down 


प्रस्तुत कहानी 'नीले पर्वतों की गोद में' कहानी संग्रह से ली गई है। इस कहानी संग्रह में ताजिक लेखकों की कहानियां हैं। 
This story is taken from story collection 'At the foot of the Blue mountains'. This collection contains stories by Tajik writers. 


रास्ते के किनारे एक चट्टान खड़ी थी। दूर से वह काले रंग की लगती थी, पर दरअसल उसका रंग कत्थई था। चट्टान पर जगह-जगह सलवटें, गढ़े और उभार थे, पर कहीं भी टूटन या तड़कन नहीं थी।

उसकी ऊंचाई एक चौमंजिला मकान के बराबर थी। लोग उसे बड़ी शिलाके नाम से पुकारा करते थे।

बड़ी शिलागांव से बहुत दूर थी। थके हुए राहगीर इसकी छांह में विश्राम किया करते थे। गर्मियों में वह लोगों को छाया प्रदान करती और जाड़ों में उन्हें वर्षा, बर्फ़ व सर्द हवा से बचाती थी।

एक बार एक कौआ उस चट्टान पर आ बैठा। वह अपनी चोंच में एक अखरोट जैसी चीज़ दबाये हुए था। चारों ओर एक नज़र डालकर कौए ने अपने भोज्यपदार्थ को पंजों में कसकर दबाया और उसमें चोंच मारने लगा। दाने का कड़ा छिलका टूट गया और कौआ उसमें से बिखरते बीजों को तेज़ी से खाने लगा। पर एक बीज चट्टान की तंग दरार में गिर गया। कौए ने अपनी पैनी नज़र से उस बीज को देखा लेकिन जब लाख प्रयत्न करने पर भी वह उसे वहां से नहीं निकाल पाया तो नये भोज्यपदार्थ की तलाश में उड़ गया।

यह शरद् ऋतु की बात थी। शरद् के बाद जाड़े का मौसम आया। वर्षा हुई और बर्फ़ गिरी। हवा के झोंकों से बड़ी शिला की तलहटी में उड़ आये बीज सड़ने व नष्ट होने लगे, पर कौए का वह दाना उग आया। मौसम में कुछ गरमी आने पर उसमें से एक पतला अंकुर फूटा। शुरू-शुरू में वह अंकुर मरियल व कमज़ोर-सा था। हवा उसे जैसे चाहे झोंके देकर तंग करती, सूरज अपनी तपती किरणों से परेशान करता। दोपहर को वह उस मनुष्य की तरह सुस्त व लापरवाह हो जाता, जो अपनी सारी शक्ति गंवा चुका हो, पर शाम होते ही उसमें फिर जान आ जाती थी, वह एक सूई की तरह सीधा तन जाता था।

अंततः उस अंकुर से कोमल, रोएंदार पत्तियोंवाली नन्ही-नन्ही शाखाएं निकल आयीं। लोगों ने देखा कि बडी शिलामें आर्चा ने - पर्वतों में कोहिस्तान की दुलहनके नाम से जाने जानेवाले एक अत्यन्त सुन्दर वृक्ष ने - अपनी जड़ें जमा ली थीं। कुछ ही वर्षों में वह वृक्ष बड़ा गया, और उसकी जड़ें बड़ी शिलाके अन्दर गहरी धंस गयीं।

“ए... आर्चा !एक दिन बड़ी शिलावृक्ष से कहने लगी, “तू यह क्या कर रहा है? क्यों तेरी जड़ें मेरे अन्दर सांप की तरह कुंडली मारे धंसी जा रही हैं?”

और कोई उपाय नहीं है,” वृक्ष ने उत्तर दिया।मुझे भी तो आखिर भोजन-पानी की ज़रूरत होती ही है। मैं जीना चाहता हूं।

धरती काफ़ी चौड़ी है,”‘बड़ी शिलाबड़बड़ायी।क्या पूरी धरती पर तुझे और कहीं ठौर नहीं मिला? मेरे भीतर ही उगना ज़रूरी था?”

यह मेरा क़सूर नहीं है, भाई। कौआ मेरे बीज को यहां डाल गया। उसी से जाकर पूछो यह बात।

ओह, तो तू अब बहस भी करने लगा?” ‘बड़ी शिला आग- बबूला होकर आर्चा के तने को कसकर भींचने लगी, पर वृक्ष ने मुक़ाबला करने की ठान ली। उसने अपनी जड़ों के लिए शिला के भीतर नये रास्ते खोज लिये। आर्चा की जिजीविषा सचमुच उद्दाम थी।

अन्ततः बड़ी शिलाने हार मान ली।

ठीक है,” उसने आर्चा से कहा, “रह तू भी।


आस-पास उससे सुन्दर और कोई भी वृक्ष नहीं था। कोई पथिक ऐसा नहीं था जो उसे देखकर आह्लादित न होता हो। नीले आकाश के नीचे इसकी शिखा की हरीतिमा जगमगाने लगती। दूर से ‘बड़ी शिलाको देखने पर ऐसा लगता जैसे वह कोई काले संगमरमर का चबूतरा हो।

काफ़ी साल बीत गये। एक दिन ऐसा आया जब तंग रास्ते को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया। भावी राजमार्ग से गुज़रता हुआ इंजीनियर बड़ी शिलाके पास आकर रुक गया। मार्ग सीधा और चौड़ा होना चाहिए था, पर बड़ी शिलाका क्या किया जाये? उसे क्या एक तरफ़ हटा दें? पर विस्फोटक से उड़ा देना ज़्यादा आसान था।

इंजीनियर काफ़ी देर तक बड़ी शिलाको ध्यानपूर्वक देखता रहा। उसने दो बार उसके चक्कर लगाये। शिला की चोटी पर चढ़कर जब उसकी दृष्टि आर्चा के जीवन-संघर्ष पर पड़ी तो उसकी आंखें तृप्त हो गयीं। बड़ी शिलाभी संघर्षरत थी। अपने पैने किनारों को आर्चा के तने में गड़ाकर जैसे वह उसे काट खाना चाहती थी। क्षण भर के लिए इंजीनियर को ऐसा लगा जैसे वे आर्चा और पत्थर न होकर दो पहलवान हों जो अपनी देहों को एक दूसरे भिड़ाये गुत्थमगुत्था हो रहे हों।

इंजीनियर को आर्चा पर दया आ गयी। उसने आदेश दिया कि सड़क चार मीटर नीचे से निकाली जाये।

पर एक तलमानचित्रकार ने यह कहकर आपत्ति प्रस्तुत की कि चट्टान की शक्ल मज़ार जैसी है, अतएव उसे विस्फोटक से उड़ा देना चाहिए।

नहीं, नहीं, किसी भी मज़ार से इसकी शक्ल नहीं मिलती-जुलती। आप ज़रा देखिये तो सही, चट्टान पर यह आर्चा कितना सुन्दर लग रहा है।

इंजीनियर के इस विचार का दूसरे बहुत सारे लोगों ने भी समर्थन किया। अन्ततः जैसा इंजीनियर ने कहा, वैसा ही किया गया। बड़ी शिलाऔर आर्चा को अपने स्थान पर सुरक्षित रहने दिया गया।

दो साल के भीतर राजमार्ग का निर्माण पूरा कर लिया गया, लोगों से भरी हुई बसें और भारी-भारी ट्रक उस सड़क पर से होकर गुज़रने लगे, उनके विंडस्क्रीनों में से ऐसा लगता था जैसे आर्चा हवा में लटका हो। बसें बड़ी शिलाके पास आकर रुक जातीं। यात्रीगण विश्राम के लिए बाहर निकल आते और प्राकृतिक दृश्य का अवलोकन करते।

‘बडी शिलाकी चोटी पर ठंडक थी। लोग मन्त्रमुग्ध भाव से आर्चा को देखते। अधेड़ उम्र के लोग तो उसे देखकर विशेष रूप से उल्लसित हो उठते।

“जीवन के लिए ऐसा संघर्ष करना चाहिए !”

लोगों के आने-जाने का क्रम बना रहा। बड़ी शिलाके पास दिन-ब-दिन भीड़ बढ़ती ही गयी। यात्रियों के लिए वह एक सुरम्य विश्रामस्थली बन गयी।

पर वह मार्ग अभी तक राजकीय आयोग द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया था। आयोग का गठन कई महीनों के बाद हुआ। आयोग में अध्यक्ष सहित चार व्यक्ति सम्मिलित थे। एक दिन वे सब मार्ग को प्रमाणित करने के लिए रवाना हुए। अध्यक्ष अपनी तीव्र दृष्टि मार्ग के दोनों ओर टिकाये था। उसकी कोशिश थी कि काम में कहीं कोई कमी नज़र आ जाये।

पर आधा मार्ग पार करने के बावजूद अध्यक्ष को कोई खास कमी नहीं मिली। अगर उसे यह बात पहले से मालूम होती तो शायद वह इस आयोग का अध्यक्ष बनने के लिए कदापि तैयार नहीं होता। इतने लम्बे मार्ग में क्या सब कुछ इतना दुरुस्त है? मार्ग निर्माताओं से कहीं कोई ग़लती हुई ही न हो, ऐसा नहीं हो सकता। कौन करेगा इस बात पर विश्वास? सभी यही कहेंगे कि अध्यक्ष ने सावधानी से निरीक्षण किया ही नहीं होगा।

इतने में ही उसकी दृष्टि आर्चा और बड़ी शिलापर पड़ी।

“गाडी रोको,” उसने चालक से कहा।

अध्यक्ष के पीछे आयोग के अन्य सदस्य भी नीचे उतरे। उनके मन में अभी तक कोई शंका नहीं उभरी थी। कमर सीधी करने का अवसर मिलने से उन्हें अच्छा ही लगा था। अध्यक्ष बड़ी शिलाके पास गया और सिर उठाकर देर तक आर्चा को देखता रहा। तदनन्तर बोला :

“देख रहे हैं, इंजीनियर की तारीफ़ की जाती है कि बड़ा प्रतिभा- शाली है वह, और इधर इतनी बड़ी ग़लती !

हां, हां,” उसके एक सहयोगी ने हामी भरी।

“सच कह रहे हैं,” दूसरे ने समर्थन किया।

पर तीसरा सदस्य उनसे सहमत नहीं हो सका।

कैसी ग़लती, अध्यक्ष महोदय?”

पर अध्यक्ष ने उसके प्रश्न को सुना अनसुना कर दिया। जैसे स्वयं को विश्वास दिलाने के लिए कि उसका समर्थन करनेवाले सहयोगी सचमुच ही उससे सहमत हैं, उसने उनसे प्रश्न किया :

तो फिर बताइये, क्या ग़लती की है इंजीनियर ने?” आयोग के सदस्यों को कोई उत्तर नहीं सूझा।

अध्यक्ष विषण्ण होकर गुर्राया :

“मार्ग विशेषज्ञ भी क्या अच्छे मिले हैं मुझे!”

आयोग के सदस्यों के चेहरे पर अपराधभरी मुसकान खिंच आयी। अध्यक्ष ने चालक को आवाज़ दी और उससे निकटवर्ती किसी गांव से एक आरी लाने को कहा।

लगभग बीस मिनट बाद चालक आरी लेकर वापस आ गया। अध्यक्ष ने आर्चा की ओर संकेत करते हुए कहा :

“इसे काट डालो।”

हां, हां, काट डालना ही चाहिए,” दो सदस्य एक स्वर में बोले।

पर क्यों?” तीसरे सदस्य ने प्रतिवाद किया। “यह आर्चा किसी के रास्ते में आड़े नहीं आ रहा है।”

“आप समझे नहीं, अध्यक्ष हंसते हुए कहने लगा। “आज नहीं आ रहा है, पर किसी दिन बड़ा होगा तो इसकी शाखाएं यातायात में बाधा डालेंगी। लगता है इंजीनियर में दूरदर्शिता नहीं है, इसीलिए उससे ग़लती हो गयी। अब समझे आप?”

हां, हां,” पहला सदस्य बोला

अध्यक्ष महोदय ठीक कह रहे हैं,”दूसरे ने समर्थन किया।

पर तीसरे ने अप्रसन्नता से सिर हिला दिया। परन्तु अध्यक्ष ने उसकी आपत्ति पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन दोनों की ओर मुड़कर उसने आर्चा को काटने का आदेश दे दिया।

उनमें से एक ने आरी संभाली और बड़ी शिलाकी ओर बढ़ चला, पर पास पहुंचकर कुछ सोच में पड़ गया।

“अध्यक्ष महोदय, रहने ही दें इसे,” वह बुदबुदाया। “अभी तो किसी को तंग नहीं कर रहा है।”

“अरे, एक पेड़ पर तरस खा रहे हो?” अध्यक्ष भड़क उठा। उसने तत्क्षण आर्चा के पास पहुंचकर उसके हाथ से आरी ले ली। आरीवाले को देखकर वृक्ष कांप उठा, शिकायती स्वर में उसकी पत्तियां सरसरा उठीं जैसे उससे दया की प्रार्थना कर रही हों। किन्तु अध्यक्ष पर उसकी प्रार्थना का कोई असर नहीं हुआ। उल्टे ही उसे स्वयं पर गर्व हो रहा था कि उसने निर्माण इंजीनियर की एक बहुत बड़ी ग़लती ढूंढ़ निकाली। अब वह साथ ही साथ अपनी रिपोर्ट में आयोग के सदस्यों की अयोग्यता की शिकायत भी जोड़ देगा, कहेगा कि आर्चा तक को उसे स्वयं अपने हाथों से काटना पड़ा।

आरी वृक्ष से टकरायी। पसीने में नहा गये अध्यक्ष ने आर्चा की सबसे मोटी और लम्बी शाखा को मध्य तक काटा, शाखा तुरन्त ही कड़ककर टूट गयी, और अपने साथ बड़ी शिलाके एक बड़े टुकड़े को तोड़ती हुई नीचे गिर पड़ी।

बरबस सभी की दृष्टि उस स्थान पर जा पड़ी, जहां से शिला का टुकड़ा टूटा था। वहां एक काला धब्बा प्रकट हो गया, जो तेज़ी से फैलता जा रहा था। थोड़ी देर बाद वहां पर पानी की बूंदें उभरने लगीं।

पानी की एक बूंद निकलकर शिला पर बहने लगी, उसके पीछे दूसरी बूंद बह निकली, और फिर तीसरी ...

पर क्या यह पानी ही था? आंसू तो नहीं थे? सम्भव है, आंसू ही हों। सम्भव है, आर्चा के प्रति करुणा की भावना उमड़ने के कारण ‘बड़ी शिलाको रोना आ गया हो, सम्भव है, पत्थर हृदयवाले इनसान के व्यवहार से चकित व क्षुब्ध होने के कारण ही वह रो रही हो ...

उस दिन से बड़ी शिलाको रोनेवाली शिलाकहा जाने लगा।

1971

Story - Tears of Stone

Bolta Ortykov (Translated by Holly Smith) 

There was a cliff by the side of the road. From a distance, it looked black, but it was actually brown and covered with ripples and chipped spots. But there were no breaks or cracks. The cliff was as tall as a four-storey house, and it was known as the Big Rock.

The Big Rock was a long way from the village, and tired travelers would stop to rest in its shade. In the summer, it gave them shade, and in winter, it sheltered them from rain, snow, and icy winds.

One day, a raven with something like a nut in its beak lighted on the rock. Looking around to make sure it was safe, the raven clutched its prize and began to peck at it. Finally, the shell cracked, and the bird adroitly attempted to gobble up the tasty seeds within, but one fell into a narrow fissure in the rock. The raven’s sharp eye could see the seed quite well, but there was no way it could be fished out, no matter how hard the bird tried. So it flew off in search of something else to eat. And the seed remained in the fissure of the Big Rock.

That was in the fall. Then came the winter with its cold rains and snowfalls. The seeds, blown by the wind to the foot of the Big Rock, dried up and rotted, but the seed dropped by the raven lived, and when it grew warmer, it put out a fragile shoot. At first, the shoot was puny and delicate. The wind bent it low to the ground, and the sun beat down upon it mercilessly. By midday, it was wilted and apathetic like a man drained of his last ounce of strength. But by evening, it had revived, straightened up, and was reaching skyward like a tiny arrow.

Finally, the shoot put out a miniature twig with tender fuzzy needles, and everyone could see that a juniper had sprouted on the Big Rock. The juniper is one of 10 beautiful trees found in the mountains of that area, and the local people call it the Bride of Kukhistan, as the mountainous area was known. In a few years, it had grown quite big and put its roots down so deep they reached to the very heart of the Big Rock.

“Hey, Juniper,” the Big Rock said to the tree one day. What do you think you’re doing? Why have your roots twisted into me like so many worms?”

“I have to let my roots grow deep,” replied the tree. Otherwise, I’ll die. I must have water and food to live.”

“The Earth is so big,” muttered the Big Rock. Why couldn’t you find some place else to grow aside from into me?”

“It is not my fault, brother. I was brought here by a raven, so you’ll have to ask him why he did it.”

“So now you’re trying to argue with me?!” whined the Big Rock and began to squeeze the Juniper’s roots. But the tree did not yield: it simply found new paths for its roots to pierce the rock in search of sustenance. The Juniper wanted to live a great deal.

Finally, the Rock gave in.

“Alright,” it said to the Juniper, go ahead and live.”

No tree anywhere around was more beautiful: no passer- by could remain indifferent to its breath-taking splendour. Its dark green crown stood out against the blue of the sky, and from a distance, the stone looked like a black marble pedestal.

Many years passed, and there came a day when the narrow road that wound past the cliff had to be widened. An engineer rode along the site of the future highway. He paused by the Big Rock. The road was supposed to be wide and straight, but what could he do about the cliff? He could build the road around it, but it would be cheaper just to blow it up and leave the highway perfectly straight.

The engineer looked at the Big Rock for a long time. He walked all the way around it twice. He clambered up to the top, admired the Juniper, and observed the difficulty with which the tree had fought for its existence. The Big Rock hadn’t given up the struggle yet: it had cut into the trunk with its sharp edges as if trying to crack the wood in two. For a moment, the engineer imagined that it was not a Rock and a Juniper he was looking at but two mighty wrestlers locked together, each trying to best his opponent, shoulders pressed tight against each other. The engineer decided to spare the Juniper. He ordered the road to be cut through four metres lower. But one of the surveyors objected, saying that the rock looked like a tombstone and should be blown up.

“Nothing of the sort,” said the engineer. Just look how beautiful the juniper is.”

Many supported the engineer, and finally, the road was built as he instructed. The Big Rock and the Juniper remained as before.

The road was completed two years later, and big trucks and busses full of passengers began to go down it. Through the windshields of their vehicles, it looked as if the Juniper were suspended in mid-air. The busses would stop by the Big Rock to let the passengers rest a bit and admire the landscape. It was cool at the top of the Big Rock, and people were enraptured with the Juniper. The elderly were especially delighted.

“Look here-that’s how you have to struggle for life!”

People came and went: all day long, groups of travelers stopped near the Big Rock. It became a landmark and a traditional rest-stop for the tourists round-about.

But the new road still had not been approved by the official commission. This commission had been set up several months later. The four people on it were headed by a chairman, and one day they set out to inspect the new highway. The chairman searched vigilantly for flaws.

But they had driven a good half of the way, and he had not been able to find a single imperfection. If he had known the road had been designed and built so well, he would never have agreed to head the commission. It couldn’t possibly be that such a long road had been completed with no major problems! Surely, the builders had overlooked something! Who would believe such a thing? They would say he had not taken his work seriously: he had done a bad job of inspecting the highway.

It was at that point in his ruminations that he caught sight of the Big Rock and the Juniper.

“Stop here,” he told the driver.

The other members of the commission got out of the car in the chairman’s wake. They still did not suspect anything. It just felt good to stretch their legs a bit. But the chairman walked straight up to the Big Rock, threw back his head, stared long and hard at the Juniper, and announced:

“Just have a look here! They’ve been praising that engineer to the skies, saying how talented he is, but look what an enormous blunder he’s made here!”

“Yes, you’re right,” said one of his companions, catching up with him.

“True enough,” confirmed the second.

But the third did not agree.

“I’m not sure I see what you’re talking about.”

But the chairman let the comment go by unanswered. As if desiring to convince himself that his supporters really agreed with him, he asked:

“What is the mistake the engineer has made here?”

But the members of the commission could not answer him.

The chairman’s face grew dark with anger, and he grumbled: A fine bunch of road builders you are!”

But they only smiled in confusion, so the chairman simply called the driver over and sent him to the nearest village for a saw.

He returned in about twenty minutes. The chairman pointed at the Juniper.

“It has to be cut down.”

“Yes, you’re right. It has to go,” agreed two of the members in a single voice.

“But why?” objected the third. The Juniper isn’t hurting anyone.”

“So you still haven’t understood what the problem is here?” chuckled the chairman. It may not be bothering anyone now, but it will surely grow bigger, and one day, its branches will be so big, they’ll interfere with traffic. Obviously, that engineer didn’t plan ahead at all. That’s where he’s made his mistake. Now do you see?”

“Yes, of course,” said the first.

“Quite true,” the second assented approvingly.

But the third man still shook his head in objection. However, the chairman did not wait to hear his reason. He turned to the two who agreed with him and ordered them to cut the tree down.

One of them took the saw, walked over to the Big Rock, and had second thoughts.

“Why don’t we just leave it until it actually becomes a problem,” he mumbled.

“What’s the matter with you, feeling sorry for a tree!” snapped the chairman, flaring up in anger. A fine lot you are!”

He took the saw and climbed the Big Rock himself. When it saw the man, the tree trembled, and its leaves rustled pitifully as if it were begging for mercy. But the chairman was implacable. He was proud of the fact that he had found such a major error on the part of the engineer. Now he would be able to inform his superiors of the error and add that the members of the commission were utterly useless, saying that he had even had to cut down the Juniper himself.

The saw bit into the wood. Working up a good sweat, the chairman cut through to the center of one of the biggest and longest branches of the Juniper. It broke and fell with a crack, knocking off a piece of the Big Rock in the process.

Everyone looked involuntarily at the spot the stone had fallen from. Drops of water appeared on the break and began to trickle down the stone, first one, then another, then a third...

But was it only water? Or was it tears they saw? Perhaps the Big Rock was shedding tears of pity for the Juniper... Shocked by the crime com mitted by this human being with a heart of stone.

And from that day, the Big Rock has been known as the Stone of Tears.

1971

Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ अग्रवाल की आठ कविताएँ

कहानी - आखिरी पत्ता / ओ हेनरी Story - The Last Leaf / O. Henry

अवतार सिंह पाश की सात कविताएं Seven Poems of Pash