रबीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी तोता Story - The Parrot's Training / Rabindranath Tagore

 रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी तोता

1
एक था तोता। वह बड़ा मूर्ख था। गाता तो था, पर शास्त्र नही पढ़ता था। उछलता था, फुदकता था, उडता था, पर यह नहीं जानता था कि क़ायदा-क़ानून किसे कहते हैं।
राजा बोले, ''ऐसा तोता किस काम का? इससे लाभ तो कोई नहीं, हानि जरूर है। जंगल के फल खा जाता है, जिससे राजा-मण्डी के फल-ब़ाजार में टोटा पड़ जाता है।''
मंत्री को बुलाकर कहा, ''इस तोते को शिक्षा दो!''

2
तोते को शिक्षा देने का काम राजा के भानजे को मिला।
पण्डितों की बैठक हुई। विषय था, ''उक्त जीव की अविद्या का कारण क्या है?'' बड़ा गहरा विचार हुआ।
सिद्धान्त ठहरा : तोता अपना घोंसला साधारण खर-पात से बनाता है। ऐसे आवास में विद्या नहीं आती। इसलिए सबसे पहले तो यह आवश्यक है कि इसके लिए कोई बढ़िया-सा पिंजरा बना दिया जाय।
राज-पण्डितों को दक्षिणा मिली और वे प्रसन्न होकर अपने-अपने घर गये।

3
सुनार बुलाया गया। वह सोने का पिंजरा तैयार करने में जुट पड़ा। पिंजरा ऐसा अनोखा बना कि उसे देखने के लिए देश-विदेश के लोग टूट पडे। कोई कहता, ''शिक्षा की तो इति हो गयी।'' कोई कहता, ''शिक्षा न भी हो तो क्या, पिंजरा तो बना। इस तोते का भी क्या नसीब है!''
सुनार को थैलियाँ भर-भरकर इनाम मिला। वह उसी घड़ी अपने घर की ओर रवाना हो गया।
पण्डितजी तोते को विद्या पढ़ाने बैठे। नस लेकर बोले, ''यह काम थोड़ी पोथियों का नहीं है।''
राजा के भानजे ने सुना। उन्होंने उसी समय पोथी लिखनेवालों को बुलवाया। पोथियों की नकल होने लगी। नक़लों के और नक़लों की नक़लों के पहाड़ लग गये। जिसने, भी देखा, उसने यही कहा कि, ''शाबाश! इतनी विद्या के धरने को जगह भी नहीं रहेगी!''
नक़लनवीसों को लद्दू बैलों पर लाद-लादकर इनाम दिये गए। वे अपने-अपने घर की ओर दौड़ पड़े। उनकी दुनिया में तंगी का नाम-निशान भी बाकी न रहा।
दामी पिंजरे की देख-रेख में राजा के भानजे बहुत व्यस्त रहने लगे। इतने व्यस्त कि व्यस्तता की कोई सीमा न रही। मरम्मत के काम भी लगे ही रहते। फिर झाडू-पोंछ और पालिश की धूम भी मची ही रहती थी। जो ही देखता, यही कहता कि ''उन्नति हो रही है।''
इन कामों पर अनेक-अनेक लोग लगाये गये और उनके कामों की देख-रेख करने पर और भी अनेक-अनेक लोग लगे। सब महीने-महीने मोटे-मोटे वेतन ले-लेकर बड़े-बड़े सन्दूक भरने लगे।
वे और उनके चचेरे-ममेरे-मौसेरे भाई-बंद बड़े प्रसन्न हुए और बड़े-बड़े कोठों-बालाखानों में मोटे-मोटे गद्दे बिछाकर बैठ गये।


4
संसार में और-और अभाव तो अनेक हैं, पर निन्दकों की कोई कमी नहीं है। एक ढूँढो हजार मिलते हैं। वे बोले, ''पिंजरे की तो उन्नति हो रही है, पर तोते की खोज-खबर लेने वाला कोई नहीं है!
बात राजा के कानों में पड़ी। उन्होंने भानजे को बुलाया और कहा, ''क्यों भानजे साहब, यह कैसी बात सुनाई पड़ रही है? ''
भानजे ने कहा, ''महाराज, अगर सच-सच बात सुनना चाहते हों तो सुनारों को बुलाइये, पण्डितों को बुलाइये, नक़लनवीसों को बुलाइये, मरम्मत करनेवालों को और मरम्मत की देखभाल करने वालों को बुलाइये। निन्दकों को हलवे-मॉड़े मे हिस्सा नहीं मिलता, इसीलिए वे ऐसी ओछी बात करते हैं।''
जवाब सुनकर राजा नें पूरे मामले को भली-भाँति और साफ-साफ तौर से समझ लिया। भानजे के गले में तत्काल सोने के हार पहनाये गये।

5
राजा का मन हुआ कि एक बार चलकर अपनी आँखों से यह देखें कि शिक्षा कैसे धूमधड़ाके से और कैसी बगटुट तेज़ी के साथ चल रही है। सो, एक दिन वह अपने मुसाहबों, मुँहलगों, मित्रों और मन्त्रियों के साथ आप ही शिक्षा-शाला में आ धमके।
उनके पहुँचते ही ड्योढ़ी के पास शंख, घड़ियाल, ढोल, तासे, खुरदक, नगाड़े, तुरहियाँ, भेरियाँ, दमामें, काँसे, बाँसुरिया, झाल, करताल, मृदंग, जगझम्प आदि-आदि आप ही आप बज उठे।
पण्डित गले फाड़-फाड़कर और बूटियां फड़का-फड़काकर मन्त्र-पाठ करने लगे। मिस्त्री, मजदूर, सुनार, नक़लनवीस, देख-भाल करने वाले और उन सभी के ममेरे, फुफेरे, चचेरे, मौसेरे भाई जय-जयकार करने लगे।
भानजा बोला, ''महाराज, देख रहे हैं न?''
महाराज ने कहा, ''आश्चर्य! शब्द तो कोई कम नहीं हो रहा!
भानजा बोला, ''शब्द ही क्यों, इसके पीछे अर्थ भी कोई कम नहीं!''
राजा प्रसन्न होकर लौट पड़े। ड्योड़ी को पार करके हाथी पर सवार होने ही वाले थे कि पासके झुरमुट में छिपा बैठा निन्दक बोल उठा, ''महाराज आपने तोते को देखा भी है?''
राजा चौंके। बोले, ''अरे हाँ! यह तो मैं बिलकुल भूल ही गया था! तोते को तो देखा ही नहीं! ''
लौटकर पण्डित से बोले, ''मुझे यह देखना है कि तोते को तुम पढ़ाते किस ढंग से हो।''
पढ़ाने का ढंग उन्हें दिखाया गया। देखकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। पढ़ाने का ढंग तोते की तुलना में इतना बड़ा था कि तोता दिखाई ही नहीं पड़ता था। राजा ने सोचा : अब तोते को देखने की जरूरत ही क्या है? उसे देखे बिना भी काम चल सकता है! राजा ने इतना तो अच्छी तरह समझ लिया कि बंदोबस्त में कहीं कोई भूल-चूक नहीं है। पिंजरे में दाना-पानी तो नही था, थी सिर्फ शिक्षा। यानी ढेर की ढेर पोथियों के ढेर के ढेर पन्ने फाड़-फाड़कर कलम की नोंक से तोते के मुँह में घुसेड़े जाते थे। गाना तो बन्द हो ही गया था, चीरने-चिल्लाने के लिए भी कोई गुंजायश नही छोड़ी गयी थी। तोते का मुँह ठसाठस भरकर बिलकुल बन्द हो गया
था। देखनेवाले के रोंगटे खड़े हो जाते।
अब दुबारा जब राजा हाथी पर चढ़ने लगे तो उन्होंने कान-उमेठू सरदार को ताकीद कर दी कि ''निन्दक के कान अच्छी तरह उमेठ देना!''

6
तोता दिन पर दिन भद्र रीति के अनुसार अधमरा होता गया। अभिभावकों ने समझा कि प्रगति काफी आशाजनक हो रही है। फिर भी पक्षी-स्वभाव के एक स्वाभाविक दोष से तोते का पिंड अब भी छूट नहीं पाया था। सुबह होते ही वह उजाले की ओर टुकुर-टुकुर निहारने लगता था और बड़ी ही अन्याय-भरी रीति से अपने डैने फड़फड़ाने लगता था। इतना ही नहीं, किसी-किसी दिन तो ऐसा भी
देखा गया कि वह अपनी रोगी चोंचों से पिंजरे की सलाखें काटने में
जुटा हुआ है।
कोतवाल गरजा, ''यह कैसी बेअदबी है !''
फौरन लुहार हाजिर हुआ। आग, भाथी और हथौडा लेकर।
वह धम्माधम्म लोहा-पिटाई हुई कि कुछ न पूछिये! लोहे की सांकल तैयार की गई और तोते के डैने भी काट दिये गए।
राजा के सम्बन्धियों ने हाँड़ी-जैसे मुँह लटका कर और सिर हिलाकर कहा, ''इस राज्य के पक्षी सिर्फ बेवकूफ ही नही, नमक- हराम भी हैं।''
और तब, पण्डितों ने एक हाथ में कलम और दूसरे हाथ मे बरछा ले-लेकर वह कांड रचाया, जिसे शिक्षा कहते हैं।
लुहार की लुहसार बेहद फैल गयी और लुहारिन के अंगों पर सोने के गहनें शोभने लगे और कोतवाल की चतुराई देखकर राजा ने उसे सिरोपा अता किया।

7
तोता मर गया। कब मरा, इसका निश्चय कोई भी नहीं कर सकता।
कमबख्त निन्दक ने अफवाह फैलायी कि ''तोता मर गया! ''
राजा ने भानजे को बुलवाया और कहा, ''भानजे साहब यह कैसी बात सुनी जा रही है? ''
भानजे ने कहा, ''महाराज, तोते की शिक्षा पूरी हो गई है!"
राजा ने पूछा, ''अब भी वह उछलता-फुदकता है? ''
भानजा बोला, अजी, राम कहिये! ''

8
''अब भी उड़ता है?''
''ना:, क़तई नहीं!''
''अब भी गाता है?''
''नहीं तो! ''
''दाना न मिलने पर अब भी चिल्लाता है?''
"ना!"
राजा ने कहा, ''एक बार तोते को लाना तो सही, देखूंगा जरा!
तोता लाया गया। साथ में कोतवाल आये, प्यादे आये, घुड़सवार आये!
राजा ने तोते को चुटकी से दबाया। तोते ने न हाँ की, न हूँ की। हाँ, उसके पेट में पोथियों के सूखे पत्ते खड़खड़ाने जरूर लगे।
बाहर नव-वसन्त की दक्षिणी बयार में नव-पल्लवों ने अपने निश्वासों से मुकुलित वन के आकाश को आकुल कर दिया।

Story - The Parrot's Training / Rabindranath Tagore

Once there was a bird. He was uneducated. He sang, but did not read the shastras. He hopped about and flew, but didn’t know good manners.

‘Such a bird is of no use,’ declared the king, ‘but he harms the sale of fruit in the royal market by eating up the wild fruits in the forest.’

He sent for the minister. ‘Educate this bird,’ he ordered.

II

The king’s nephews were given the responsibility of educating the bird.

The pundits assembled and considered the matter at length. The question was: ‘What is the reason for this creature’s lack of education?’

They concluded that there was not much room for learning in the bird’s nest, made from a few humble straws and twigs. Hence it was necessary, first of all, to make him a proper cage.

Receiving their dues, the royal pundits went home happily.

III

The goldsmith now set about making a golden cage. So marvellous was the cage he made, people from far-off lands came there to admire it. Some said, ‘It is the height of education.’ ‘Even if he doesn’t get an education, at least he has a cage,’ declared others. ‘What a lucky bird!’

The goldsmith was rewarded with a bagful of money as reward. He went home happily.

The pundits got down to the business of educating the bird. ‘This is not a task to be achieved with just a few books,’ they declared, inhaling snuff.

Now the royal nephews summoned all the scribes. Copying many textbooks and making copies of copies, they produced a mountain-high pile of books. Anyone who saw it exclaimed: ‘Shabash—congratulations! This heap of knowledge is full to bursting!’

Loading a bullock with all the money they received as payment, the scribes rushed home. They no longer had any trouble making both ends meet.

There was no end to the royal nephews’ fussing over the very expensive cage. There was no end to all the repair and maintenance, either. And there was such a to-do about dusting, wiping and polishing that the sight made everyone declare: ‘These are signs of progress.’

The work required a lot of manpower, and to keep an eye on the workers, even more men had to be deployed. Month by month, they collected their payments by the fistful and stuffed the money in their safes.

These men, and all their maternal and paternal cousins, settled happily in palatial brick-built mansions.

IV

Many other things are lacking in this world, but there is no dearth of fault-finders. ‘The cage is improving,’ they said, ‘but nobody asks after the bird.’

The matter reached the king’s ears. He sent for the nephews and demanded: ‘O nephews, what’s this I hear?’
‘Maharaj,’ said the nephews, ‘if you want to hear the truth, summon the goldsmiths, pundits, scribes, the maintenance workers and their supervisors. It’s because the fault-finders don’t get enough to eat that they say such evil things.’

From this reply, the situation became clear to the king. Golden necklaces were ordered at once, to adorn the nephews’ necks.

V

The king wanted to see for himself the tremendous pace at which the bird’s education was progressing.
At once, the area near the portico began to resound with the noise of conchs, bells, dhak, dhol, kada, nakada,
turi, bheri, damama, kanshi, flutes, gongs, khol, cymbals, mridanga and jagajhampa. With full-throated abandon,
shaking the unshaven locks of their tikis atop their tonsured heads, the pundits began to chant mantras. The
masons, workmen, goldsmiths, scribes, supervisors and their maternal and paternal cousins sang the king’s glory.
‘Maharaj, can you see what a to-do there is!’ observed a nephew.

‘Amazing! The noise is quite extraordinary,’ observed the Maharaja.

‘It’s not just the noise; the money that’s gone into it is not inconsiderable either,’ the nephew pointed out.
Delighted, the Maharaja crossed the portico and was about to mount his elephant when a fault-finder concealed in the bushes called out: ‘Maharaj, have you had a look at the bird?’

The king was startled. ‘Oh no!’ he exclaimed. ‘I had clean forgotten. I haven’t seen the bird.’

He went back and told the pundit, ‘I need to observe your technique for training the bird.’

He was duly shown the technique. What he saw pleased him greatly. The method was so much more important than the bird that the bird could not be seen at all; it seemed needless to see him. The king realized that the arrangements lacked nothing. There was no grain in the cage, no water, just a mass of pages torn from a mass of books, being stuffed down the bird’s throat by the end of a quill pen. The bird’s song could not be heard of course, for it was too stifled even to scream. It was a thrilling sight, enough to give one goosepimples.

Now, while mounting his elephant, the king instructed the Chief Ear-puller to tweak the fault-finder thoroughly
by the ears.

VI

Day by day, the bird arrived at a half-dead state, in a civilized fashion. His guardians saw this as a hopeful sign. But still, by natural instinct, the bird would gaze at the morning light and flutter his wings in a way that was unacceptable. In fact, one day he was seen struggling to cut through the bars of his cage with his fragile beak.

‘What audacity!’ cried the Kotwal, the law-maker.

Now the blacksmith appeared in the training quarters, armed with bellows, hammer and fire. How hard he beat the iron! Iron shackles were forged, and the bird’s wings were clipped.

Gravely shaking their heads, the king’s associates declared: ‘In this kingdom, the birds lack not only brains, but gratitude as well.’

Now, armed with pen in one hand and rod in the other, the pundits accomplished the dramatic feat called education.

The blacksmiths gained so much importance, their wives bedecked themselves with ornaments, and seeing the alertness of the Kotwal, the king bestowed him with a shiropa, a turban of honour.

VII

The parrot died. Nobody could say when. The wretched fault-finder spread the word: ‘The bird is dead.’

‘Nephews, what is this I hear?’ demanded the king. ‘Maharaj, the bird’s training is complete,’ declared the nephews.

‘Does he hop about any more?’ the king enquired. ‘ Arre Rama! No,’ demurred the nephew.

‘Does he fly any more?’

‘No.’

‘Does he sing any more?’

‘No.’

‘Does he scream if he does not receive grain for his feed?’

‘No.’

‘Bring the bird to me at once,’ the king ordered. ‘Let me see him.’

The bird was brought. Along with the bird came the Kotwal, paiks and horsemen.

The king prodded the bird. But the bird neither opened his beak, nor made any sound. Only the dry pages torn from books rustled and sighed in his belly.

Outside, stirred by the fresh spring breeze blowing in from the south, the sighing of new leaves spread anguish in the sky, above the newly blossoming woods.

 

Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ अग्रवाल की आठ कविताएँ

कहानी - आखिरी पत्ता / ओ हेनरी Story - The Last Leaf / O. Henry

अवतार सिंह पाश की सात कविताएं Seven Poems of Pash