मोदी जी ने 15 लाख बांटने शुरू कर दिए हैं पर उन्हीं को जिनके पास बाइक या कोई साधन है
मोदी जी ने 15 लाख बांटने शुरू कर दिए हैं पर उन्हीं को जिनके पास
बाइक या कोई साधन है
सत्यनारायण
अभी अपनी 6 साल पुरानी बाइक का इंश्योरेंस नवीनीकरण कराने वेबसाइट
पर गया तो पता चला कि पिछले साल के 1104
रूपए की बजाए इस बार 2061 रुपए भरने पड़ेंगे। यह तो तब है जब बाइक की क्लेम
वैल्यू सिर्फ 20000 आ रही है। जेब पर तो भारी पड़ रहा है पर
चूंकि अभी "देश भक्तों" की सरकार है इसलिए यह मानना ही पड़ेगा कि ₹1000 के आसपास जो अतिरिक्त दिया जा रहा है वह देश हित में
है। इसके बाद इंटरनेट पर चेक किया तो पता चला कि 1 अक्टूबर
2018 से गाड़ी के मालिक का या ड्राइवर का क्लेम
एक लाख से बढ़ाकर 15 लाख अनिवार्य कर दिया गया है जिसकी वजह से
इंश्योरेंस में इतनी बढ़ोतरी हो गई। तो भाइयों जो भी बाइक वगैरह रखते हैं वह हर
साल हजार पंद्रह सौ रुपए अतिरिक्त दें ताकि आप के मरने पर आपको ₹15 लाख मिल सके। अरे आपको 15 लाख
तो चाहिए थे ना, मिल तो रहे हैं, मोदी जी सिर्फ एक हजार लेकर आपको 15 लाख दे रहे हैं।
इससे सम्बन्धित खबर आप यहां विस्तार से पढ़ सकते हैं - https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/rs-15-lakh-accident-cover-must-for-motor-owners/articleshow/65907084.cms
Comments
Post a Comment