Posts

Showing posts with the label Rajesh Joshi

तीन कवि तीन कविताएं और हमारे आज के राजा

Image
तीन कवि तीन कविताएं और हमारे आज के राजा ____________________ बोधि सत्‍व की कविता कलजुग का एक राजा था  राजा क्या था बाजा था  हरदम निज गुन गाता था  भारत भाग्य विधाता था  नंगे भूखे चिरकुट जन में  सुबरन सूट दिखाता था  क्या दूँ क्या दूँ बोलो बोलो  यह मैं यह मैं गाता था  कभी डरा सा कभी रुआंसा  अपनी पीठ खुजाता था  सदा जयी सा किन्तु क्षयी सा  धन पशुओं का बाजा था ____________________ अदम गोंडवी की कलम से जो 'डलहौजी' न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे। कमीशन दो तो हिन्दुस्तान को नीलाम कर देंगे। सुरा औ' सुन्दरी के शौक़ में डूबे हुए रहबर, ये दिल्ली को रँगीलेशाह का हम्माम कर देंगे। ये वन्देमातरम् का गीत गाते हैं सुबह उठकर, मगर बाज़ार में चीज़ों का दुगुना दाम कर देंगे। सदन में घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे, ये अगली योजना में घूसखोरी आम कर देंगे। ____________________ राजेश जोशी की कविता - जो सच सच बोलेंगे मारे जाएंगे जो इस पागलपन में  शामिल नहीं होंगे मारे जाएंगे।...