कुछ बेतरतीब उद्धरण, कविताएं
कुछ बेतरतीब उद्धरण, कविताएं सरकार लोगों को विश्वास दिलाती है कि उनपर दूसरे राष्ट्र द्वारा हमले का खतरा मंडरा रहा है , या उनके बीच मौजूद दुश्मनों से उन्हें खतरा है , और इस खतरे से बचने का एकमात्र रास्ता यह है कि लोग गुलामों की तरह अपनी सरकार का आज्ञापालन करें। ✍ लेव तोल्स्तोय ________________________ जिन लोगों को हम प्यार करते हैं उनके प्यार को महसूस करना वह आग है जो हमारी ज़िन्दगी को ख़ुराक देती है। ✍ पाब्लो नेरूदा ________________________ अगर तुम सिर्फ़ तभी ऊँचे क़द के लगते हो क्योंकि कोई अपने घुटनों के बल खड़ा है , तो तुम्हारी समस्या गंभीर है। ✍ टोनी मॉरिसन ________________________ जब तक मैं जीवित हूं , जीवन का शासक रहूंगा , गुलाम नहीं , एक शक्तिशाली विजेता की तरह उससे मुलाक़ात करूंगा , और मुझसे बाहरी कोई भी चीज़ कभी मुझ पर काबू नहीं कर पायेगी - वाल्ट व्हिटमैन ________________________ '' आदमी सचेतन रूप से अपने लिए जीता है परन्तु अवचेतन मन से वह मानवजाति के ऐतिहासिक , सर्वव्यापी लक्ष्य सिद्धी का साधन बनता है .. '' ✍ लेव तोल...