उम्बेर्तो एको व ला रोशफूको के कुछ उद्धरण


ला रोशफूको

  • प्यार के लिए अनुपस्थिति उसी प्रकार होती है जैसे आग के लिए हवा वह छोटी लपट को बुझा देती है जबकि बड़ी लपट को भड़का देती है
  • हम अपनी छोटी गलतियों को सिर्फ़ इसलिए स्वीकार कर लेते हैं ताकि लोगों को यक़ीन दिला सकें कि हमने कोई बड़ी गलती नहीं की है
  • अगर खुद हमारे भीतर कमियाँ नहीं होतीं, तो दूसरे की कमियाँ निकालने में हमें इतना मज़ा नहीं आता
  • सबसे अधिक चालाकी का काम है अपनी चालाकी छुपा लेने की कुशलता !
  • पाखण्ड दुराचार द्वारा सदाचार को दी जाने वाली श्रद्धांजलि होती है


उम्बेर्तो एको (1932-2016) ( बहुचर्चित इतालवी उपन्यासकार, आलोचक, निबंधकार )

  • पुस्तकें विश्वास करने के लिए नहीं निर्मित की गयी हैं, वे प्रश्नेय हैं
  • बुरी कवितायें सभी कवि लिखते हैं बुरे कवि उन्हें प्रकाशित करते हैं और अच्छे कवि उन्हें जला देते हैं
  • इसतरह मैंने फिर से इस बात की खोज की जिसे लेखक गण पहले से ही जानते हैं ( और बार-बार हमें बताते रहे हैं) : किताबें अक्सर दूसरी किताबों की बातें करती हैं, और हर कहानी एक कहानी कहती है जो पहले ही कही जा चुकी है
  • ज़िंदा रहने के लिए तुम्हें किस्से सुनाने होंगे
  • हर जटिल समस्या का एक सरल समाधान होता है और वह ग़लत होता है
  • अभागा और हताश होता है वह लेखक जो भविष्य के पाठक को संबोधित नहीं कर पाता



Comments

Popular posts from this blog

केदारनाथ अग्रवाल की आठ कविताएँ

कहानी - आखिरी पत्ता / ओ हेनरी Story - The Last Leaf / O. Henry

अवतार सिंह पाश की सात कविताएं Seven Poems of Pash