बेर्टोल्ट ब्रेष्ट की कविता - अगली पीढ़ी के लिए Poem - ‘To Those Who Follow in Our Wake’ by Bertolt Brecht
बेर्टोल्ट ब्रेष्ट की कविता - अगली पीढ़ी के लिए 1- सचमुच मैं अंधेरे युग में जी रहा हूं सीधी-सादी बात का मतलब बेवकूफी है और सपाट माथा दर्शाता है उदासीनता वह, जो हंस रहा है सिर्फ इसलिए कि भयानक खबरें अभी उस तक नहीं पहुंची हैं कैसा जमाना है कि पेड़ों के बारे में बातचीत भी लगभग जुर्म है क्योंकि इसमें बहुत सारे कुकृत्यों के बारे में हमारी चुप्पी भी शामिल है। वह जो चुपचाप सड़क पार कर रहा है क्या वह अपने खतरे में पड़े हुए दोस्तों की पहुुंच से बाहर नहीं है? यह सच है: मैं अभी भी अपनी रोजी कमा रहा हूं लेकिन विश्वास करो, यह महज संयोग है इसमें ऐसा कुछ नहीं है कि मेरी पेट-भराई का औचित्य सिद्ध हो सके यह इत्तफाक है कि मुझे बख्श दिया गया है (किस्मत खोटी होगी तो मेरा खात्मा हो जायेगा) वे मुझसे कहते हैं: खा, पी और मौज कर क्योंकि तेरे पास है लेकिन मैं कैसे खा पी सकता हूं जबकि जो मैं खा रहा हूं, वह भूखे से छीना हुआ है और मेरा पानी का गिलास एक प्यासे मरते आदमी की जरूरत है। और फिर भी मैं खाता और पीता हूं। मैं बुद्धिमान भी होना पसन्द करता पुरानी पोथियां बतलाती हैं कि क्या है बुद्धिमानी: दुनिया के टंटों से ख...