लिओनार्दो दा विंसी के उद्धरण Quotes of Leonardo da Vinci
लिओनार्दो दा विंसी के उद्धरण Quotes of Leonardo da Vinci
अच्छी तरह से बिताया गया दिन सुखद नींद लाता है और अच्छी तरह से बिताई गयी ज़िन्दगी सुखद मौत।
As a well-spent day brings happy sleep, so a life well spent brings happy death.
लोगों को तीन वर्गों में बाँटा जा सकता है I वे जो देखते हैं, वे जो तब देखते हैं जब उन्हें दिखाया जाता है, और वे जो नहीं देखते हैं।
There are three classes of people: those who see, those who see when they are shown, those who do not see.
वह, जो सिद्धांत के बिना व्यवहार को पसंद करता है, उस नाविक के समान होता है जो बिना पतवार और कुतुबनुमा के जहाज़ पर सवार हो जाता है और यह जानता ही नहीं कि वह कहाँ जा पहुँचेगा।
He who loves practice without theory is like the sailor who boards ship without a rudder and compass and never knows where he may cast.
एक बार उड़ने का स्वाद चख लेने के बाद जब तुम ज़मीन पर चलोगे तो तुम्हारी आँखें आसमान की ओर देखती रहेंगी, क्योंकि वहाँ तुम कभी थे और वापस फिर से वहाँ होने के लिए तुम ललकते रहोगे।
For once you have tasted flight you will walk the earth with your eyes turned skywards, for there you have been and there you will long to return.
मैं उन्हें प्यार करता हूँ जो परेशानियों में भी मुस्कुरा सकते हैं, जो विपत्तियों से शक्ति हासिल करते हैं और अप्रतिष्ठा एवं निंदा जिन्हें बहादुर बनाती हैं। सिकुड़ जाना छोटे दिमागों की फ़ितरत होती है, मगर जिनके दिल मज़बूत होते हैं, और जिनका अंतःकरण उनके आचरण का समर्थन करता है, वे अपने उसूलों पर मृत्युपर्यन्त अडिग रहते हैं।
I love those who can smile in trouble, who can gather strength from distress, and grow brave by reflection. 'Tis the business of little minds to shrink, but they whose heart is firm, and whose conscience approves their conduct, will pursue their principles unto death.
Comments
Post a Comment