नोदर दुम्बाद्जे के उपन्यास 'आशा की किरण' की पीडीएफ फाइल
नोदर दुम्बाद्जे के उपन्यास 'आशा की किरण' की पीडीएफ फाइल पीडीएफ फाइल डाउनलोड लिंक डाउनलोड करने में कोई समस्या आये तो 8828320322 पर व्हाटसएप्प संदेश भेजें पुस्तक का संक्षिप्त परिचय नोदर दुम्बाद्जे की “आशा की किरण” युवावस्था, प्रेम तथा मित्रता के बारे में लिखी गयी पुस्तक है। पाठकों के समक्ष दूरस्थ जॉर्जियाई गांव से आये इस लघु-उपन्यास के पात्रों के पास कहने को बहुत कुछ है। वे उस विपत्ति का कड़वा स्वाद जानते हैं, जो एक बार उनके घर पर ढह पड़ी थी। वे विजय के आनंद का स्वाद भी जानते हैं। और उनके लिए सूरज को देख पाने का सुख सचमुच स्वतंत्र धरती पर स्वतंत्रतापूर्वक सांस लेने का सुख है। नो. दुम्बाद्जे के प्रमुख पात्र युद्धोत्तर काल के नौजवान हैं। जुरिको तथा सोसो “आशा की किरण” उपन्यास के नायक हैं। उनका पालन-पोषण महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध (सन 1941–1945) के काल में हुआ। जुरिकेला गरिया के सर्वाधिक सुन्दर व ज़िन्दादिल गांव गुवाज़ोली में रहता है। वह अपने गांव को प्यार करता है, क्योंकि वहां वह अपनी दादी के साथ रहता है, वहां इलिको, इलारियोन और उसका नन्हा कुत्ता मुरादा भी रहते हैं। रणभूमि स...