फासिस्टों के आतंक-राज का प्रतिरोध करते चुटकुले
फासिस्टों के आतंक-राज का प्रतिरोध करते चुटकुले कविता कृष्णपल्लवी रुडोल्फ़ हर्ज़ोग जर्मनी के एक प्रसिद्ध इतिहासकार और फिल्म-निर्माता हैं। वह विख्यात फिल्म-निर्देशक वर्नर हर्जोग के बेटे हैं। उनकी एक डाक्यूमेंट्री ' लाफिंग विद हिटलर ' नात्सी दौर में जनता में प्रचलित चुटकुलों पर और इस बात पर केन्द्रित है कि जनता फासिस्टों का मज़ाक उड़ाकर किस प्रकार अपनी नफ़रत और प्रतिरोध की स्पिरिट का इजहार करती थी। यह डाक्यूमेंट्री जर्मन चैनल वन और बी बी सी पर बहुत लोकप्रिय हुई थी। 2011 में रुडोल्फ़ हर्ज़ोग की पुस्तक ' डेड फनी ' प्रकाशित हुई , जिसका अंग्रेज़ी सहित कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। इस पुस्तक में हर्ज़ोग ने उन तमाम मज़ाकों और चुटकुलों को शामिल किया है जो हिटलर के शासन-काल में आम लोग फासिस्टों के बारे में बनाते थे , एक दूसरे के कानों में फुसफुसाते थे और निजी बैठकियों में सुनाते थे। इनमें वे चुटकुले भी शामिल हैं जो कंसंट्रेशन कैम्पों में बंद लोग आपस में सुनाते थे और मौत के साए तले ठहाके लगाते थे। हर्ज़ोग की मान्यता है कि ये चुटकुले फासिज्म और दूसरे विश्वयुद्ध के ...