CAA और NRC देश के हर धर्म के गरीबों के विरुद्ध है, दमन से जनता चुप नहीं बैठेगी
CAA और NRC देश के हर धर्म के गरीबों के विरुद्ध है, दमन से जनता चुप नहीं बैठेगी कविता कृष्णपल्लवी CAA और NRC के ख़िलाफ़ जनांदोलन समाज में अब और गहराई तक पैठ गया है I उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों-कस्बों से भारी विरोध-प्रदर्शन की खबरें आयी हैं। दिल्ली तो दिन भर उबलता ही रहा , देश के अन्य हिस्सों से भी ऐसी ही खबरें आती रही हैं। बदहवास फासिस्ट सत्ताधारी एक और तो टीवी चैनलों पर आकर तरह-तरह की सफाइयाँ दे रहे हैं , पर साथ ही धमका भी रहे हैं। दमन-चक्र एकदम से तेज़ हो गया है। इसमें कनफटा जोगी और येदियुरप्पा की सरकारें सबसे आगे हैं। कर्नाटक के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है I उ.प्र. में हज़ारों लोग गिरफ्तार किये गए हैं और 6 लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। घायलों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है। बदला लेने की अपनी धमकी पर अमल करते हुए जोगी ने प्रसिद्ध मानवाधिकार-कर्मी दारापुरी और अधिवक्ता मो.शोएब को उनके घरों से अपनी पुलिस द्वारा उठवा लिया है। अबतक 3000 लोगों को नोटिसें भेजी जा चुकी हैं , जिनमें से ज्यादातर नागरिक अधिकार कर्मी हैं। अब फर्जी मुक़दमों और गिरफ्तारियों...