कुछ बेतरतीब उद्धरण
कुछ बेतरतीब उद्धरण धीरज प्रतीक्षा है लेकिन निष्क्रिय प्रतीक्षा नहीं। वह काहिली है। उस समय भी जब कि चलना कठिन और धीमा हो निरन्तर चलते जाना ही धीरज है। धीरज और समय दो सबसे अधिक शक्तिशाली योद्धा हैं ✍ तोल्सतोय ________________________ जिनकी सम्पत्ति ज्यादा होती है उनके पास डरने को बहुत कुछ होता है ✍ रविन्द्रनाथ टैगोर ________________________ आप की जिन्दगी के सबसे शानदार लमहे आप के सफल कहे जानेवाले दिन नहीं होते बल्कि वे दिन होते हैं जब मायूसी और नाउम्मिदी आपके भीतर जिन्दगी से दो दो हाथ करने का हौसला पैदा करती है और भविष्य की कामयाबियों का वायदा करती है ✍ गुस्ताव फ्लॉबेयर ________________________ जो स्वीकार्य है उससे नहीं , बल्कि जो सही है उससे शुरुआत करो ✍ फ्रांज़ काफ्का ________________________ अंतर्दृष्टि-विहीन सक्रियता से अधिक भयंकर कुछ भी नहीं होता ✍ गोयठे ________________________ मानवीय यातना के प्रति उदासीन विद्वता अनैतिक है ✍ रिचर्ड लेविन्स ________________________ लोग कहते हैं ...